Swami Vivekanand Inspirational Story: स्वामी विवेकानंद एक हिंदू भिक्षु और देश के सबसे महान आध्यात्मिक शख्सियतों में से एक थे. वह एक आध्यात्मिक गुरू होने के साथ साथ एक विपुल विचारक, महान वक्ता और देशभक्त थे. उन्होंने भारतीय वेद-पुराण और दर्शनशास्त्र को विश्व के मानचित्र पर पहचान दिलाई. उनका संपूर्ण जीवन एक शिक्षा है. उनकी दी हुई शिक्षाएं हमेशा से युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रही हैं, और भविष्य में भी बनी रहेंगी. उनके जीवन के कुछ ऐसे प्रसंग हैं जो हर किसी के लिए मार्ग दिखाने वाली सीख हैं. आइये ऐसी ही एक घटना बताते हैं जिसकी शिक्षा बेहद उपयोगी है.
शरारती लड़कियों को सिखाया था सबक
विवेकानंद केवल आध्यात्मिक गुरू नहीं, बल्कि एक बेहद तेज दिमाग के धनी थे. एक समय वह ट्रेन से यात्रा कर रहे थे. उन्होंने अपनी कलाई पर एक घड़ी पहनी हुई थी. साथ में यात्रा कर रहीं कुछ शरारती लड़कियों की नज़र उनकी घड़ी पर पड़ी. वे विवेकानंद की साधारण पोशाक और वेशभूषा का मजाक उड़ाने लगीं. उन्होंने विवेकानंद से कहा कि वे उन्हें चुपचाप अपनी कलाई पर पहनी घड़ी दे दें नहीं तो वह गार्ड को बुलाकर उनसे शिकायत कर देंगी कि वह लड़कियों को परेशान कर रहे थे.
ऐसी स्थित में विवेकानंद ने अपनी कुशाग्र बुद्धि का इस्तेमाल किया. वे शांत रहे और लड़कियों के सामने मूक-बधिर होने का अभिनय करने लगे. उन्होंने लड़कियों से इशारे में कहा कि वे उनकी बात सुन नहीं सकते, इसलिए उन्हें जो कहना है वे लिख कर दें. लड़कियों ने वही बात एक कागज पर लिखकर विवेकानंद को दे दी. क्या आप सोच सकते हैं कि विवेकानंद ने अब क्या किया होगा. उन्होंने तेज आवाज लगाकर गार्ड को बुला लिया और उसे कागज थमाते हुए बोले कि मुझे एक शिकायत दर्ज करनी है.