
Christmas 2022: क्रिसमस दुनिया का सबसे लोकप्रिय त्योहार है. साल का अंत आते-आते दुनियाभर में क्रिसमस की रौनक दिखनी शुरू हो जाती है. इसे पूरी दुनिया में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. वैसे तो लोग इस दिन केक काटकर और अपने दोस्त-रिश्तेदारों को तोहफे देकर क्रिसमस मनाते हैं, मगर दुनियाभर में क्रिसमस से जुड़े कई अलग-अलग रिवाज भी हैं. इनमें से कुछ तो काफी अजीब हैं जबकि कई काफी मजेदार भी हैं. आइये जानते हैं क्रिसमस से जुड़े सबसे अजीबो-गरीब ट्रेडिशंस.
1. पुर्तगाल

पुर्तगाल में क्रिसमस मनाने का रिवाज़ जरा डरावना है. इस दिन लोग खाना खाने के दौरान कई एक्स्ट्रा प्लेटों में भी खाना लगाते हैं. ऐसा माना जाता है कि उनके मरे हुए प्रियजन भी इस दिन उनके साथ टेबल पर बैठकर खाना खाते हैं. अपने मरे हुए प्रियजनों को साथ खाना न खिलाने पर वे नाराज़ भी हो सकते हैं.
2. आस्ट्रिया

कहानियों के अनुसार, सेंटा क्लॉज़ या सेंट निकोलस का एक दुश्मन है जिसका नाम है क्रैम्पस (Krampus). वह सेंट निक के अच्छे स्वभाव का ही उलट एक बुरा राक्षस है. दानव जैसा जिखने वाला प्राणी क्रैम्पस, क्रिसमस पर बुरे बच्चों को सजा देता है. इस दिन शैतान की वेशभूषा में सजे पुरुष सड़कों पर घूमते हैं. वह बुरे बच्चों का अपहरण करने और उन्हें नरक में ले जाने के लिए जंजीर और टोकरी साथ लेकर चलते हैं. वास्तव में यह बच्चों को सड़कों से दूर रहना सिखाने का भी एक तरीका है.
3. यूक्रेन

यूक्रेन में इस दिन मकड़ी के जालों जैसी सजावट से घर सजाने की परंपरा है. एक पुरानी लोककथा के अनुसार, एक गरीब विधवा के पास अपने बच्चों के लिए क्रिसमस ट्री सजाने के पैसे नहीं थे. उसकी हालत देखकर घर की मकड़ियों को परिवार पर दया आई और उन्होंने पूरे पेड़ पर सुंदर जाले बिखेर दिए. बच्चों ने क्रिसमस की सुबह क्रिसमस ट्री देखा तो वह खुशी से झूम उठे. यूक्रेनी संस्कृति में मकड़ियों के जाले को भाग्यशाली भी माना जाता है.
4. नॉर्वे

नॉर्वे में एक अजीब मान्यता है कि क्रिसमस ईव पर शैतान जादूगरनियां अपनी जादुई झाडू पर उड़ती हुई अपने शिकार ढ़ूंढती हैं. उससे बचने के लिए सभी अपने घर की झाड़ू एकदम छुपा कर रखते हैं. मान्यता है कि इस दिन झाड़ू जिसके घर दिखाई दे जाए, डायन उसी के घर अपना डेरा जमाती है.
5: स्पेन

स्पेन के कैटालोनिया समेत कई इलाकों में क्रिसमस मनाने का एक मजेदार रिवाज है. क्रिसमस से पहले लकड़ी के एक गोल लट्ठे को आधा कंबल से ढक दिया जाता है और बाहर निकले हिस्से पर आंखें, नाक और चेहरा बना दिया जाता है. अब पहले इसे खूब अच्छा खाना और ड्राई फ्रूट्स खिलाए जाते हैं. क्रिसमस की शाम घर के लोग इसे लकड़ी के डंडे से पीटते हैं ताकि उसने जो भी खाया हो सब शौच के रास्ते बाहर निकल जाए. इसके बाद कंबल हटाकर सभी अपने अपने गिफ्ट्स उठा लेते हैं. वास्तव में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कंबल के अंदर पहले ही गिफ्ट्स छुपा देते हैं.
6. चेक गणराज्य

क्रिसमस से जुड़ी एक और मजेदार मान्यता है. इस दिन अविवाहित महिलाएं घर के दरवाजे पर पीठ लगाकर खड़ी होती हैं और अपने जूते पीछे की तरफ उछालती हैं. यदि जूता दरवाजे के सामने पंजे की तरफ गिरता है, तो इसका मतलब है कि उनकी शादी एक साल के भीतर हो जाएगी. यदि यह दरवाजे के सामने एड़ी की तरफ गिरता है, तो इसका अर्थ है कि उन्हें शादी के लिए एक साल और इंतजार करना होगा.
7. स्पेन

स्पेन अपने त्योहार मनाने के मजेदार तरीकों के लिए मशहूर है. यहां मान्यता है कि क्रिसमस के दिन केवल लाल रंग का निक्कर ही पहनना चाहिए. इसी परंपरा को एक कदम और आगे ले जाते हुए यहां के लोग क्रिसमस की शाम भीषण ठंड में केवल लाल निक्कर पहन कर सड़कों पर दौड़ लगाते हैं. संयोग की बात है कि निमोनिया के केसेज़ सबसे ज्यादा यहीं पाए जाते हैं.