scorecardresearch
 

4 साल का हुआ भारत मां का 29वां बेटा, जानिए तेलंगाना से जुड़ी हर बात

आज के दिन भारत मां के 29वें बेटे का जन्म हुआ था. राज्य बने आज पूरे 4 साल हो गए हैं.  

Advertisement
X
Telangana fourth birthday anniversary
Telangana fourth birthday anniversary

जहां पहले भारत के 28 राज्य थे. वहीं  तेलंगाना के आते ही 29 राज्य हो गए. ये कहना गलत नहीं होगा कि 2 जून 2014 को भारत के 29वें बेटे का जन्म हुआ था, जिसका नाम है Telangana.

जानतें है इस नौजवान राज्य से जुड़ी खास बातें
1. भारत के आन्ध्र प्रदेश राज्य से अलग होकर बना भारत का 29वां राज्य.

10 प्वाइंट्स में जानें तेलंगाना का इतिहास

2. यह राज्य भारत के हैदराबाद नामक राजवाड़े के तेलुगूभाषी क्षेत्रों से मिलकर बना है. तेलंगाना शब्द का अर्थ है - 'तेलुगूभाषियों की भूमि'.

3. 5 दिसम्बर 2013 को मंत्रिसमूह द्वारा बनाये गए ड्राफ्ट बिल को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी.

4. 18 फरवरी 2014 को तेलंगाना बिल लोक सभा से पास हो गया तथा दो दिन पश्चात इसे राज्य सभा से भी मंजूरी मिल गयी.

5. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के दस्तखत के साथ तेलंगाना औपचारिक तौर पर भारत का 29वां राज्य बन गया.

6. अभी जिस क्षेत्र को तेलंगाना कहा जाता है, उसमें आंध्र प्रदेश के 23 ज़िलों में से 10 ज़िले आते हैं. ये हैं:- हैदराबाद, अदिलाबाद, खम्मम, करीमनगर, महबूबनगर, मेडक, नलगोंडा, निजामाबाद, रंगारेड्डी और वारंगल.

Advertisement

 कपूर परिवार के प‍हले स्टार जिन्होंने एक्ट‍िंग की खातिर छोड़ दी लॉयर की नौकरी

7. इस क्षेत्र से आंध्र प्रदेश की 294 में से तेलंगाना को 119 विधानसभा सीटें और 42 लोकसभा सीटों में से 17 सीटें प्राप्त हुई है.

8. तेलंगाना की आबादी 84% हिन्दू, 12.4% मुस्लिम और 3.2% सिक्ख, ईसाई और अन्य धर्म के अनुयायी हैं.

9. तेलंगाना की 76% लोग तेलगु बोलते हैं। 12% लोग उर्दू तथा 12% लोग अन्य भाषाएं बोलते हैं.

10. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद है.

11. यहां के मुख्यमंत्री का नाम कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव है.

जानें क्‍यों अयोध्‍या गए योगी आदित्‍यनाथ, ये है राम मंदिर कनेक्‍शन

12. तेलंगना की पार्टी का नाम तेलंगना राष्ट्र समीति है.

13. तेलंगाना राज्य के गठन के लिए कई सालों तक संघर्ष करना पड़ा था. लेकिन आखिरकार 2 जून को नए राज्य का जन्म हुआ.

.

Advertisement
Advertisement