scorecardresearch
 

जानिए क्रांतिकारी नेता लेनिन की खास 5 बातें

रूस के क्रांतिकारी नेता व्लादिमीर लेनिन का जन्म साल 1870 में 22 अप्रैल को हुआ था.

Advertisement
X
Vladimir Lenin
Vladimir Lenin

रूस के क्रांतिकारी नेता व्लादिमीर लेनिन का जन्म साल 1870 में 22 अप्रैल को हुआ था.

1. साल 1917 में कम्युनिस्ट ने अगर रूस पर कब्जा जमाया तो उसके पीछे लेनिन का ही दिमाग था.

2. यूनाइटेड सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक या USSR के प्रमुख थे.

3. उन्हें इतिहास के सबसे महान क्रांतिकारियों में से एक माना जाता है.

4. राजीनित को केंद्र में रखते हुए लेनिन ने कई किताबें लिखीं, जो बेहद प्रचलित है.

5. 54 साल की उम्र में स्ट्रोक की वजह से उनका निधन हो गया.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement