scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 31 मार्च

देश और दुनिया के इतिहास में 31 मार्च के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें भारत में डाक सेवा का कार्यालय खुलना और एफिल टावर को आधिकारिक रुप से खोला जाना शामिल है.

Advertisement
X
Eiffel Tower - Post Box
Eiffel Tower - Post Box

देश और दुनिया के इतिहास में 31 मार्च के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें भारत में डाक सेवा का कार्यालय खुलना और एफिल टावर को आधिकारिक रुप से खोला जाना शामिल है.

1774 भारत में डाक सेवा का पहला कार्यालय खुला.

1889 फ्रांस में एफिल टावर को आधिकारिक रुप से खोला गया.

1921 में रॉयल ऑस्‍ट्रेलिया एयरफोर्स की स्‍थापना हुई.

1959 बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को तिब्बत से निर्वासन के बाद भारत में शरण दी गई.

1964 बंबई में इलेक्ट्रिक ट्राम आखिरी बार चली.

1972 भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी का निधन.

1983 कोलंबिया के शहर पोपायन में आए विनाशकारी भूंकप में 500 लोगों की मौत हुई.

1986 - मेक्सिको विमान 940 के दुर्घटनाग्रस्‍त हो जाने से सवार सभी 167 यात्रियों की मौत हो गई.


Advertisement
Advertisement