scorecardresearch
 

UPSC Interview: खुशखबरी! इंटरव्यू के बीच यूपीएससी ने उम्मीदवारों का दिया ये मौका, देखें जरूरी नोटिस

UPSC Civil Services Interview: पर्सनैलिटी टेस्ट का फेज I शेड्यूल 2 जनवरी से 16 फरवरी, 2024 तक निर्धारित है, और फेज II शेड्यूल 19 फरवरी से 15 मार्च 2024 तक निर्धारित है. बाकी उम्मीदवारों का शेड्यूल उचित समय पर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

Advertisement
X
UPSC
UPSC

UPSC Interview Latest Update: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार अब पर्सनैलिटी टेस्ट (UPSC Interview) की तैयारी कर रहे हैं. 08 दिसंबर 2023 को जारी हुए रिजल्ट (UPSC Mains Result 2023) के आधार पर यूपीएससी 02 जनवरी से 16 फरवरी तक पर्सनैलिटी टेस्ट आयोजित कर रहा है. इस बीच आयोग ने पर्सनैलिटी टेस्ट से संबंधित जरूरी नोटिस जारी किया है.

जो उम्मीदवार पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे, वे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं. जारी नोटिस के अनुसार, आयोग ने उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से केवल DAF-1 में सेवा आवंटन के संबंध में अपनी डिटेल्स अपडेट करने के लिए एक विंडो खोलने का फैसला लिया है.

01 फरवरी से अपडेट करें डिटेल्स
आयोग ने पीटी/साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले और सीएसई-2022 या पिछले सीएसई के माध्यम से अनुशंसित उम्मीदवारों से विभिन्न अनुरोध प्राप्त होने के बाद यह फैसला लिया, लेकिन DAF-I में अपने रोजगार/सेवा आवंटन विवरण को अपडेट करने के लिए CSM-2023 के DAF-I की आखिरी तारीख से पहले सेवा आवंटित नहीं की जा सकी. डिटेल्स अपडेट करने का लिंक 1 फरवरी से 5 फरवरी 2024 शाम 6 बजे तक एक्टिव रहेगा. इसके बाद प्राप्त किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा.

Advertisement

यहां देखें यूपीएससी का जरूरी नोटिस-

19 फरवरी से शुरू होगा फेज-II
बता दें कि पर्सनैलिटी टेस्ट का फेज I शेड्यूल 2 जनवरी से 16 फरवरी, 2024 तक निर्धारित है, और फेज II शेड्यूल 19 फरवरी से 15 मार्च 2024 तक निर्धारित है. बाकी उम्मीदवारों का शेड्यूल उचित समय पर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. वे उम्मीदवार जिन्होंने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे पर्सनैलिटी टेस्ट में शामिल हो सकते हैं. अधिक संबंधित डिटेल्स के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement