UPPSC Recruitment 2021: यूपी में सरकारी नौकरी का मौका, मैनेजर समेत कई पदों पर निकली भर्तियां
UPPSC Recruitment 2021: इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू हो गई है और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 29 नवंबर 2021 है. जबकि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 03 दिसंबर 2021 है.
UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोग्रामर ग्रेड, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड और मैनेजर (सिस्टम) के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू हो गई है और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 29 नवंबर 2021 है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 03 दिसंबर 2021 है. यूपीएससी द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
महत्वपूर्ण तारीखें -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 03 नवंबर 2021
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 29 नवंबर 2021
फीस जमा करने की आखिरी तारीख - 29 नवंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख - 03 दिसंबर 2021
प्रोग्रामर ग्रेड 2 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर साइंस में पीजी डीप्लोमा होना चाहिए.
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर साइंस में DOE से ओ सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा डाटा एंट्री की नॉलेज और हिन्दी व इंग्लिश में 25 और 40 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
मैनेजर (सिस्टम) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क -
जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 225 रुपये देने होंगे.
अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपये है.
दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है.