UKMSSB Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड( Uttarakhand Medical Service Selection Board) ने MBBS पास उम्मीदवारों के लिए साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारी (बैकलॉग) के 359 पदों पर रिक्तियां निकाली है. अधिकारिक सूचना के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 सितंबर से पहले अधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
UKMSSB Recruitment 2021: किन वर्गों को कितनी सीटें आवंटित
| SC | ST | OBC | EWS (PWD) | Unreserved (PWD) | Total |
| 208 | 19 | 103 | 04 | 25 | 359 |
UKMSSB Recruitment 2021: जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज से MBBS की डिग्री होना अति आवश्यक है.
UKMSSB Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2021
UKMSSB Medical Officer Application Fee: आवेदन शुल्क
उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने इन पदों पर आवेदन करने के लिए समान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2000 रूपये आवेदन शुल्क रखा है है. वहीं SC/ ST/ PH & EWS वर्ग के कैंडिडेट के लिए एप्लिकेशन फीस 1000 रूपये निर्धारित की गई है.
UKMSSB Recruitment 2021: वेतन की जानकारी
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट, अनुभव और वाइवा के आधार पर किया जाएगा. चयनित कैंडिडेट्स को उनके अनुभव और योग्यता के हिसाब से 56100 से लेकर 177500 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे और उनकी पोस्टिंग उत्तराखंड में ही की जाएगी.
How to Apply: कैसे करें आवेदन?
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. फिलहाल 10 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक को एक्टिव कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: