scorecardresearch
 

NIT के 2 स्टूडेंट्स को मिला 67 लाख का सालाना पैकेज

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), जमशेदपुर के 2 स्टूडेंट्स को अमेरिका की एक कंपनी ने 67 लाख का सालाना पैकेज देने की घोषणा की है.

Advertisement
X
NIT
NIT

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), जमशेदपुर के 2 स्टूडेंट्स को अमेरिका की एक कंपनी ने 67 लाख का सालाना पैकेज देने की घोषणा की है.

अमेरिका की इपिक सिस्टम कॉरपोरेशन ने बीटेक के दो स्टूडेंट्स को 67 लाख का सालाना पैकेज ऑफर कर रही है. एनआईटी जमशेदपुर के इतिहास में यह पहला मौका है जब संस्थान के स्टूडेंट को वेतन पैकेज के रूप में इतना बड़ा ऑफर किया जा रहा है.

एनआईटी के प्रभारी प्रोफेसर (मीडिया रिलेशंस) डॉ. राजीव भूषण ने कहा कि मौजूदा प्लेसमेंट में अमेरिका की एपिक सिस्टम्ज ने बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग शाखा के दो स्टूडेंट्स क्षितिज गुप्त और अली जहीर को इतने बड़े पैकेज की पेशकश की है. इनका सालाना पैकेज करीब 67 लाख रुपए होगा.

ये कंपनी यूएस की एक बड़ी बेल्थ केयर सॉफ्टवेयर कंपनी है. इसके बाद 32 लाख के सालाना पैकेज का ऑफर एक जापान की कंपनी ने दिया है. कंपनी ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के शुभम सतीश और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के भारत सिंह का चयन किया है.

Advertisement
Advertisement