scorecardresearch
 

TNPSC Civil Service Exam 2021 Postponed: कोरोना के चलते सिविल सर्विस एग्‍जाम स्‍थगित, देखें नोटिस

TNPSC Civil Service Exam 2021 Postponed: TNPSC Civil Service Exam 2021 इस वर्ष 28 से 30 मई तक और TNPSC Combined Engineering Service Exam 2021 आयोग द्वारा 06 जून, 2021 को आयोजित किया जाना था. जारी नोटिस के अनुसार, आयोग जल्‍द ही परीक्षा की नई डेट्स जारी करेगा.

Advertisement
X
TNPSC Exam 2021:
TNPSC Exam 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम मई और जून में आयोजित होने थे
  • नई एग्‍जाम डेट्स जल्‍द जारी की जाएंगी

TNPSC Civil Service Exam 2021 Postponed: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने शनिवार 08 मई को आधिकारिक सूचना जारी कर TNPSC 2021, सिविल सेवा और संयुक्त इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा स्थगित कर दी है. इसके साथ ही आयोग ने राष्ट्रीय सैन्य कॉलेज प्रवेश परीक्षा भी स्थगित कर दी है. इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार TNPSC की आधिकारिक साइट tnpsc.gov.in पर विजिट कर जारी नोटिस देख सकते हैं और जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

TNPSC Civil Service Exam 2021 इस वर्ष 28 से 30 मई तक और TNPSC Combined Engineering Service Exam 2021 आयोग द्वारा 06 जून, 2021 को आयोजित किया जाना था. जारी नोटिस के अनुसार, आयोग जल्‍द ही परीक्षा की नई डेट्स जारी करेगा.

TNPSC सिविल सेवा परीक्षा के माध्‍यम से 69 रिक्तियां भरी जानी हैं. वहीं कंबाइंड इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम के माध्‍यम से जूनियर ड्रगिंग ऑफिसर, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर के लिए 536 रिक्त पदों को भरा जाना है. TNPSC Exam 2021 की संशोधित डेट्स आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जारी की जाएंगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement