Sarkari Naukri, TPSC SI PET Date 2021: त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (टीपीएससी) ने गृह विभाग, त्रिपुरा सरकार के अधीन सब इंस्पेक्टर (पुरुष) (यूबी) के पद पर भर्ती के लिए 17 मई 2021 को होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) स्थगित कर दी है. दरअसल, देशभर में कोरोना की स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. फिलहाल, TPSC SI PET 2021 परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि. नई तारीख का ऐलान आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा.
दरअसल, इसके जरिए सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) (अन-आर्मड ब्रांच), ग्रुप-सी के 22 रिक्त पदों को भरा जाएगा. अंतिम चयन लिखित परीक्षा में हासिल किए गए अंकों और पर्सेनेलिटी टेस्ट के अंकों को जोड़कर मैरिट के आधार पर किया जाएगा. पर्सनालिटी टेस्ट के लिए उम्मीदवार को सभी लिखित परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है.
यदि कोई व्यक्ति व्यक्तित्व परीक्षण में अनुपस्थित रहता है, तो अंतिम चयन के लिए उसकी उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाएगा. शारीरिक दक्षता परीक्षण का मानक 'One star standard' ’[100mtr] होगा. जिसमें, रन- 15 सेकंड, लॉन्ग जंप - 3.80 मीटर, शॉट पुट (7.26 किलोग्राम) - 5.60 मीटर, हाई जंप - 1.20 मीटर, 800 मीटर रन - 2 मिनट 5 सैकेंड ये शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है.
वे उम्मीदवार जो वन-स्टार मानक प्राप्त करते हैं और इस प्रकार शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं, उन्हें लिखित परीक्षा में बैठना होगा, जिसके बाद व्यक्तित्व परीक्षण, दोनों टीपीएससी द्वारा आयोजित किया जाएगा.
आधिकारिक नोटिस के लिए यहां क्लिक करें