JIPMER SR Results 2021: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी ने गुरुवार, 29 अप्रैल को सीनियर रेजिडेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. वे सभी उम्मीदवार, जो परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब जवाहरलाल इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर विजिट कर इन पदों पर भर्ती के लिए प्रोविजनल रूप से चयनित और वेटिंग में रखे गए उम्मीदवारों की लिस्ट देख सकते हैं.
JIPMER SR Results 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नई विंडो स्क्रीन पर खुल जाएगी. यहां अपनी डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: सब्मिट करें और रिजल्ट पेज पर लॉगिन करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की pdf फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 6: इसे चेक करें और अपने पास डाउनलोड कर लें.
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च JIPMER ने 26 अप्रैल को ADHOC के तौर पर सीनियर रेजिडेंट भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया था. रिजल्ट pdf फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसे उम्मीदवार अपने पास सेव भी कर सकते हैं. भर्ती के संबंध में कोई भी ताजा अपडेट पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर नज़र रखें.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें