सरकारी नौकरी का मौका तलाश रहे उम्मीदवारों के पास आवेदन का अच्छा मौका है. भारतीय खाद्य निगम ने कटेगरी-3 के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया आज, 6 सितंबर से शुरू हो रही है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर 2022 तय की गई है.
FCI Recruitment 2022: पदों का विवरण
भारतीय खाद्य निगम ने कटेगरी-3 के 5043 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल में जूनियर इंजीनियर, स्टेनो ग्रेड-3 और एजी-3 जनरल, एकाउंट्स, टेक्निकल, डिपो, हिंदी के पदों के लिए हैं. सबसे अधिक 2388 वैकेंसी नॉर्थ जोन में हैं. साउथ जोन में 989, ईस्ट जोन में 768, वेस्ट जोन में 713 और नॉर्थ ईस्ट जोन में 185 वैकेंसी हैं.
FCI Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
बता दें, अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यताएं तय की गई हैं. उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
FCI Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
इन पदों पर भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, एससी / एसटी / दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
FCI Recruitment 2022: सैलरी
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.