scorecardresearch
 

Indian Oil Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन

Indian Oil Recruitment 2020: IOCL ने इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 21 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
IOCL Recruitment 2020: नौकरी का मौका
IOCL Recruitment 2020: नौकरी का मौका

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में अपरेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकली हैं. IOCL ने इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 21 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मई 2020 थी.

पदों का नाम एवं संख्या

अकाउंटेंट, टेक्नीशियन और ट्रेड अपरेंटिस के कुल 600 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. बता दें कि इन पदों पर 22 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया जारी है. उस समय जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में 500 पदों पर वैकेंसी का जिक्र किया गया था, लेकिन बाद में 100 पद और जोड़े गए थे.

आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Advertisement

आयु सीमा और चयन प्रक्रिया

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. परीक्षा में पास उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement