RPSC Recruitment 2022: राजस्थान सरकार में टीचर की नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. राजस्थान शिक्षा विभाग ने सीनियर टीचर के लिए 9760 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की लास्ट डेट 10 मई तय की गई है.
RPSC Recruitment 2022: पदों का विवरण
शिक्षा विभाग द्वारा 9,760 पदों पर ग्रेड सेकेंड टीचर्स के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. इसमें अंग्रेजी के 1668 पद, हिंदी के 1298 पद, गणित के 1613 पद, संस्कृत के 1800 पद, विज्ञान के 1565 पद, सामाजिक विज्ञान के 1640 पद, पंजाबी के 70 पद और उर्दू के 106 पद शामिल हैं.
RPSC Recruitment 2022, Job Eligibility: जरूरी योग्यता
हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू और पंजाबी के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री या राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद / सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. बता दें कि आधिकारिक नोटिफिकेशन में अलग-अलग विषयों के लिए योग्यता भी भिन्न-भिन्न हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
RPSC Recruitment 2022: आयु सीमा और आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए 18 से 40 साल की आयु सीमा तय की गई है. वहीं, अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य (अनरक्षित) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़े वर्ग को ₹350, राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और EWS को ₹250 और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को ₹150 आवेदन शुल्क देना होगा.
RPSC Recruitment 2022 Process: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.
RPSC Recruitment 2022: वेतन की जानकारी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत सैलरी दी जाएगी.
RPSC Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन?
इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं और ‘अप्लाई ऑनलाइन’ पर क्लिक करें. आप sso.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.