Sarkari Naukri, Chhattisgarh Staff Nurse Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ में मेडिकल फील्ड में नौकरी पाने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है. छत्तीसगढ़ नेशनल हेल्थ मिशन (NHM Chhattisgarh Staff Nurse Recruitment 2022) की ओर से स्टाफ नर्स और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस वैकेंसी के तहत कुल 829 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. NHM Chhattisgarh भर्ती के लिए आवेदन का लिंक एक्टिव है, इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Chhattisgarh NHM की ऑफिशियल वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें, आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अप्रैल 2022 निर्धारित है.
NHM Chhattisgarh Staff Nurse Recruitment 2022: पदों का विवरण
छत्तीसगढ़ नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा कुल 829 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जिसमें स्टाफ नर्स के पद के लिए 805 और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के लिए 24 पद शामिल हैं.
Job Eligibility: जरूरी योग्यता
स्टाफ नर्स के पद पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों के पास जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) में 3 साल के अनुभाव के साथ डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बी.एससी में 2 साल का अनुभव होना चाहिए. वहीं, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के पद पर आवेदन के लिए आप ग्रेजुएट होने चाहिए. साथ ही आपके पास कंप्यूटर एप्लीकेशन या बी.ई. (कंप्यूटर साइंस) या बी.एससी. (कंप्यूटर साइंस) या बीसीए में एक डिप्लोमा होना चाहिए.
NHM Chhattisgarh Staff Nurse Recruitment 2022: आयु सीमा और आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए 18 से 64 साल की आयु सीमा तय की गई है. अगर आवेदन शुल्क की बात की जाए तो सामान्य श्रेणी को ₹300,ओबीसी को ₹200 और सभी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, महिला उम्मीदवारों और PWD उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा.
NHM Chhattisgarh Staff Nurse Recruitment 2022 Process: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन देने वाले उम्मीदवारों का चयन शिक्षा योग्यता और अनुभव के आधार पर होगा.
NHM Chhattisgarh Staff Nurse Recruitment 2022: वेतन की जानकारी
स्टाफ नर्स के पद पर चुने जानें पर 16 हजार रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा. वहीं, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के पद के लिए 13,650 रुपये प्रति माह वेतन तय किया गया है.
NHM Chhattisgarh Staff Nurse Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.