RBI ने बैंक के विभिन्न कार्यालयों में 841 ऑफिस अटेंडेंट पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. जो भी 10 वीं पास अभ्यर्थी सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक हैं, वह आरबीआई नॉन-सीएसजी विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. यानी कि आज आवेदन का आखिरी दिन है. RBI भर्ती 2021 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो 09 और 10 अप्रैल 2021 को होगी.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को संबंधित राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों से 10वीं कक्षा (S.S.C. / मैट्रिकुलेशन) उत्तीर्ण होना चाहिए जो भर्ती कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ये योग्यता उस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होनी चाहिए.
आयु सीमा:
जनरल / ईडब्ल्यूएस - 18 से 25 वर्ष
एससी / एसटी - 18 से 30 वर्ष
ओबीसी - 18 से 28 वर्ष
RBI ऑफिस अटेंडेंट के लिए चयन प्रक्रिया
चयन ऑनलाइन टेस्ट और भाषा प्रवीणता टेस्ट (LPT) के आधार पर किया जाएगा.
RBI कार्यालय अटेंडेंट भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को केवल आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अपॉर्च्युनिटी @ RBI> वर्तमान रिक्तियों> रिक्तियों पर आवेदन करने और 'ऑनलाइन आवेदन भरने' के लिए विज्ञापन पेज में हाइपरलिंक 'ऑनलाइन आवेदन पत्र' पर क्लिक करना होगा. इतना करते ही उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे.
आवेदन शुल्क:
ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / जनरल उम्मीदवारों (टेस्ट शुल्क + सूचना शुल्क) 450 रुपये
SC/ST/PwBD/EXS (सूचना शुल्क) - 50 रुपये