scorecardresearch
 

NTA UGC NET 2020 Expected Cut-Off, Result Date: देखें संभावित कट-ऑफ और रिजल्‍ट की डेट 

NTA UGC NET 2020: पिछले साल, जून सत्र के लिए, अर्थशास्त्र के पेपर में सबसे अधिक कट-ऑफ प्रतिशत 74.67 था. इसके बाद, दिसंबर सत्र के लिए, अर्थशास्त्र के पेपर के लिए सबसे अधिक कट ऑफ प्रतिशत फिर से 72 पर्सेंट था.

Advertisement
X
UGC NET June 2020
UGC NET June 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UGC NET का परिणाम ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा
  • उच्चतम कट-ऑफ प्रतिशत 75 प्रतिशत के भीतर रहने की उम्मीद है
  • परीक्षा 13 नवंबर को खत्‍म होने वाली है

NTA UGC NET 2020 Expected Cut Off, Result Date: NTA UGC NET June 2020 परीक्षा कई डेट्स पर आयोजित होने के बाद अब 13 नवंबर को खत्‍म होने वाली है. इसके बाद NTA इस परीक्षा की आंसर की जारी करेगा, जिसपर उम्‍मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की जारी होगी तथा रिजल्‍ट तैयार किया जाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 6 प्रतिशत उम्‍मीदवार ही हर साल परीक्षा क्‍वालीफाई कर पाते हैं. बता दें कि NTA ने अभी तक UGC NET रिजल्‍ट जारी करने के लिए किसी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है. हालांकि, एग्‍जाम की आंसर की जारी होने के बाद राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के रिजल्‍ट दिसंबर में जारी होने की उम्मीद है.

देखें: आजतक LIVE TV

पिछले वर्ष के रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले वर्ष दिसंबर सत्र के लिए यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित होने के बाद रिजल्‍ट 25 दिनों के भीतर यानी 31 दिसंबर को घोषित किया गया था. इस साल, जून सत्र के लिए यूजीसी नेट परीक्षा 15 से 20 जून तक होने वाली थी. इसके बाद, रिजल्‍ट 5 जुलाई को NTA की वेबसाइट पर जारी किया जाना था.

कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा समय से नहीं हो सकी और अब अक्‍टूबर-नवंबर में आयोजित की जा रही है. चूंकि परीक्षा 13 नवंबर को आयोजित होने वाले अंतिम पेपर के साथ खत्‍म हो रही है, इसलिए यह उम्मीद की जाती है कि UGC NET का परिणाम 25 दिन बाद यानी दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह के दौरान उपलब्ध हो सकता है. UGC NET का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट यानी ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.

Advertisement

NTA आधिकारिक वेबसाइट पर UGC NET की कैटेगरी वाइज कट-ऑफ भी जारी करता है. पिछले साल, जून सत्र के लिए, अर्थशास्त्र के पेपर में सबसे अधिक कट-ऑफ प्रतिशत 74.67 प्रतिशत था. इसके बाद, दिसंबर सत्र के लिए, अर्थशास्त्र के पेपर के लिए सबसे अधिक कट ऑफ प्रतिशत फिर से 72 प्रतिशत था. इस साल, जून सत्र के लिए, उच्चतम कट-ऑफ प्रतिशत 75 प्रतिशत के भीतर रहने की उम्मीद है. दूसरे शब्दों में, JRF और सहायक प्रोफेसर पात्रता प्रमाणपत्र के लिए शॉर्टलिस्ट होने के लिए उम्मीदवारों को UGC NET 2020 परीक्षा में कम से कम 75 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने का लक्ष्य रखना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement