scorecardresearch
 

NMDC राष्ट्रीय खनिज में निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

NMDC राष्ट्रीय खनिज ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन...

Advertisement
X
NMDC Recruitment 2018
NMDC Recruitment 2018

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (NMDC) ने मेंटेनेंस असिस्टेंट के 169 पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार 19 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इस सरकारी नौकरी के लिए पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें.

संस्थान का नाम

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड(NMDC)

SBI में निकली 8 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, ऐसे होगा चयन

पदों के नाम

मेंटेनेंस असिस्टेंट-मैकेनिकल ट्रेनी

QCA Grade–III (ट्रेनी)

कुल पदों की संख्या

कुल 169 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

सैलरी

मेंटेनेंस असिस्टेंट-मैकेनिकल ट्रेनी: 11330 से 20000 रुपये.

QCA Grade–III (ट्रेनी): 12030 से 21220 रुपये.

बेंगलुरु मेट्रो में निकली वैकेंसी, 1 लाख रुपये होगी सैलरी

योग्यता

मेंटेनेंस असिस्टेंट-मैकेनिकल ट्रेनी: उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (वेल्डिंग/मशीनिस्ट/मोटर मैकेनिक/डीजल मैकेनिक/ऑटो इलेक्ट्रीशियन) अथवा इसके समकक्ष डिग्री हो.

Advertisement

QCA Grade–III (ट्रेनी): B.Sc (केमिस्ट्री / जियोलॉजी) में ग्रेजुएशन की हो.

उम्र

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल और न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए.

चुनाव प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चुनाव होगा.

जॉब लोकेशन

हैदराबाद (तेलंगाना)

असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी, 60 हजार से ज्यादा सैलरी

महत्‍वपूर्ण तिथि

19 फरवरी 2018

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए पते पर आवेदन कर सकते हैं.

Post Box No.1383, Post Office, Humayun Nagar, Hyderabad, Telangana State, Pin 500028

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट @nmdc.co.in पर जा सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement