इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार 11 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
उम्मीदवार नवंबर महीने में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इस परीक्षा का आयोजन जनवरी महीने में अगले साल किया जाएगा. आईबीपीएस ने अपने परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. अब परीक्षा दो चरणों प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में सफल उम्मीदवार अंतिम रूप से चयनित होंगे.
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 20 बैंकों में खाली पड़े क्लर्क के पद भरे जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें अंग्रेजी, रीजनिंग और न्यूमेरिकल सवाल पूछे जाएंगे. वहीं, मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी.