कैंपस प्लेसमेंट के पहले राउंड में कंपनियों ने पिछले साल के मुकाबले 20 से 30 फीसदी ज्यादा सैलरी पैकेज की पेशकश की है. कई यूनिवर्सिटी में हुए प्लेसमेंट के पहले राउंड से यही रुझान सामने आ रहे हैं.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक ग्लोबल ऑनलाइन पेमेंट सोल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी पेयपल ने शनमुघा आर्ट्स, साइंस, टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च एकेडमी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को सालाना 20 लाख रुपये तक जॉब ऑफर दे चुकी है. पिछले साल इस कंपनी ने इसी यूनिवर्सिटी के फ्रेशर्स को सालाना 15.50 लाख रुपये का जॉब ऑफर दिया था.
यही नहीं पेयपल ने वेल्लौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के 15 स्टूडेंट्स को सालाना 20 लाख के पैकेज पर चुना है. विट यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट सेल के अनुसार करीब 19 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनके पास 23 जॉब ऑफर हैं. कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों में पेयपल, फ्लिपकार्ट और माइक्रोसॉफ्ट कंपनियां शामिल हैं.
यही नहीं यहां के 27 स्टूडेंट्स माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में समर इंटर्नशिप कर रहे हैं और कंपनी ने उन स्टूडेंट्स में से 20 को नौकरी देने की घोषणा की है. इसके अलावा अमेजन ने भी इस साल एसआरएम यूनिवर्सिटी से कैंपस प्लेसमेंट के जरिए 13 कैंडिडेट्स को जॉब ऑफर किया है. पिछले साल इस कंपनी ने जहां सालाना 13 लाख रुपये सैलरी की पेशकश की थी, वहीं इस साल कंपनी ने सालाना 16 लाख रुपये सैलरी ऑफर की है.