scorecardresearch
 

12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

अगर आप 12वी पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यहां  करें आवेदन...

Advertisement
X
job recruitment 2018
job recruitment 2018

Chhattisgarh Professional Examination Board (CGVYAPAM) ने Field Officer और Field Man के 41 पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार 29 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इस सरकारी नौकरी के लिए पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें.

संस्थान का नाम

Chhattisgarh Professional Examination Board (CGVYAPAM)

UP पुलिस में निकली 41 हजार कांस्टेबल की भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

पदों के नाम

Field Officer

Field Man

कुल पदों की संख्या

कुल 41 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

सैलरी

Field Officer: 38100 से 120400 रुपये.

Field Man: 19500 से 62000 रुपये.

SBI में निकली 8 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, ऐसे होगा चयन

योग्यता

Field Officer: उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से जीव विज्ञान / कृषि (बीएससी जीवविज्ञान / कृषि) के साथ ग्रेजुएशन की हो.

Advertisement

Field Man: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास की हो.

बेंगलुरु मेट्रो में निकली वैकेंसी, 1 लाख रुपये होगी सैलरी

चुनाव प्रक्रिया

इंटरव्यू के आधार पर चुनाव होगा.

महत्‍वपूर्ण तिथि

29 जनवरी 2018

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement