Bihar ANM Recruitment 2020: बिहार सरकार द्वारा निकाली गई नर्स/एएनएम के पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका बचा है. सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह शानदार मौका है. कल यानी 30 अप्रैल तक इस भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए महिला और पुरुष, दोनों आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले इस भर्ती के लिए दो बार आवेदन तिथि को बढ़ाया जा चुका है.
9 मार्च 2020 को शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के लिए पहले 30 मार्च आखिरी तारीख निर्धारित की गई. बाद में इसे बढ़ाकर 9 अप्रैल किया गया. इसके बाद तीसरी बार इस तारीख को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया. अब उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए एक दिन का समय बचा है.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए 37 तक के पुरुष और 40 साल तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी. जनरल/ईडब्ल्यूएस/एमबीसी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये देने होंगे.
योग्यता
आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त नर्सिंग ट्रेनिंग संस्थान से 2 साल का फुल टाइम डिप्लोमा (एएनएम ट्रेनिंग) होना आवश्यक है. साथ ही बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना जरूरी है.
बढ़ी हुई तारीख की जानकारी
865 पदों का विवरण...
> सामान्य वर्ग - 225 पद
> सामान्य वर्ग (महिला) - 122 पद
> ईडब्ल्यूएस वर्ग - 61 पद
> ईडब्ल्यूएस वर्ग (महिला) - 25 पद
> एमबीसी वर्ग - 97 पद
> एमबीसी वर्ग (महिला) - 58
> ओबीसी वर्ग - 69 पद
> ओबीसी वर्ग (महिला) - 35 पद
> एससी वर्ग - 86 पद
> एससी वर्ग (महिला) - 52 पद
> एसटी वर्ग - 6 पद
> एसटी वर्ग (महिला) - 3 पद
> डब्ल्यूबीसी वर्ग - 26 पद
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें .