scorecardresearch
 

पांच साल अधिक नौकरी करेंगे पुरस्कार प्राप्त शिक्षक

माध्यमिक शिक्षा विभाग के राष्ट्रीय व राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को अब दो साल के बजाय पांच साल का सेवा विस्तार दिया जाएगा. यह लाभ अगले सत्र से पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को मिलेगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

माध्यमिक शिक्षा विभाग के राष्ट्रीय व राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को अब दो साल के बजाय पांच साल का सेवा विस्तार दिया जाएगा. यह लाभ अगले सत्र से पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को मिलेगा.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. इसे शीघ्र ही मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा.सरकार का मानना है कि इन शिक्षकों को सेवा विस्तार मिलने के बाद इनका भरपूर इस्तेमाल राजकीय और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में किया जा सकेगा.

माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने बताया कि हर साल बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को राष्ट्रीय और राज्य अध्यापक पुरस्कार से नवाजा जाता है. अभी तक इन्हें मात्र दो साल ही सेवा विस्तार दिया जाता है.

सरकार चाहती है कि इन्हें कम से कम पांच साल का सेवा विस्तार दिया जाए ताकि इनके अनुभवों का पूरा लाभ छात्रों को मिल सके. प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार सिंह कहते हैं कि CBSE के राज्य व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को पहले से ही पांच साल का सेवा विस्तार मिल रहा है. इसी आधार पर राज्य में भी यह व्यवस्था लागू करने का विचार है.

Advertisement
Advertisement