scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

एक बार में क्लीयर होगा जॉब इंटरव्यू, इन बातों का रखें ध्यान

successful job interview tips
  • 1/10

अक्सर बड़ी कंपनियों में जॉब पाने के लिए हमें कईं प्रयास करने पड़ते हैं. अनगिनत इंटरव्यूज देने के बाद भी निराशा हाथ लगती है. लेकिन आज हम आपको इंटरव्यू क्लीयर करने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे. (फोटो-Freepik)

reach on time
  • 2/10

समय से पहले पहुंचे

इंटरव्यू के लिए हमेशा समय से 10-15 मिनट पहले पहुंचे. देर करने पर एचआर के सामने आपका फर्स्ट इंप्रेशन खराब हो सकता है. (फोटो-Freepik)
 

cv and resume
  • 3/10

 सीवी या रेज्यूमे को व्यवस्थित रखें

अपना सीवी हमेशा अपडेटेड रखें. संभव हो तो उसे बाकी डॉक्यूमेंट्स के साथ एक फोल्डर या ऑर्गनाइजर बैग में लेकर चलें. (फोटो-Freepik)

Advertisement
good language and communication skills
  • 4/10

भाषा का ध्यान रखें

जवाब देते समय गलत व्याकरण या शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें. इससे इंटरव्यू पैनल के सामने आपका मजाक बन सकता है. (फोटो-Freepik)

personal questions
  • 5/10

पर्सनल सवालों के लिए तैयार रहें

पैनल आपसे आपके बारे में जो भी सवाल पूछ सकता है उनके जवाब पहले से तैयार रखें, जिससे जवाब देते समय आप ज्यादा समय न लें और हड़बड़ाएं नहीं. (फोटो-Freepik)

salary and pay scale questions
  • 6/10

जाते ही सैलरी के बारे में न पूछें

सैलरी की बात पहले एचआर को ही करने दें. आप अपनी तरफ से बात शुरू न करें. (फोटो-Freepik)

research about company
  • 7/10

कुछ सवाल तैयार करें

पैनल या एचआर इंटरव्यू के अंत में आपसे अपने सवाल पूछने को कहता है. इसके लिए कुछ सवाल तैयार रखें, जिससे उन्हें विश्वास हो कि आप कंपनी पर रिसर्च करके आए हैं. (फोटो-Freepik)

nervousness
  • 8/10

घबराएं नहीं

स्वीकार करें कि आप नर्वस हो रहे हैं और गहरी सांस लेकर मन को शांत करने की कोशिश करें. (फोटो-Freepik)

don't lie in resume
  • 9/10

 सच बोलें

झूठे स्किल्स या अनुभव होने का दावा करने या बात को बढ़ा-चढ़ाकर बताने पर भविष्य में आपको नौकरी के दौरान परेशानी हो सकती हैं. ऐसे किसी स्किल पर डिटेल में पूछे जाने पर आप पकड़े जा सकते हैं. (फोटो-Freepik)

Advertisement
positive attitude
  • 10/10

सकारात्मक रहें

इंटरव्यू खत्म होने पर पैनल या एचआर को उनके समय के लिए धन्यवाद दें और मुस्कुराते हुए ऑफिस से निकलें. (फोटो-Freepik)

Advertisement
Advertisement