देशभर में विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकली हैं. ऐसे में अगर आपने अभी तक इन पदों पर आवेदन नहीं किया है या इसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो चलिए जानते हैं.
रेलवे में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के पास इस समय बेहद खास मौका है. रेलवे ने ग्रुप-डी के कुल 22 हजार पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई लेकिन आवेदन की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. इस पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास या NCVT की ओर से मान्यता प्राप्त संस्थान से नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से लेखपाल के लिए कुल 7994 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन 29 दिसंबर से शुरू होंगे जो 28 जनवरी को बंद हो जाएंगे. पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना और UP PET एग्जाम का वैलिड स्कोरकार्ड होना अनिवार्य है.
वहीं, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग भर्ती ने स्पेशल टीचर के लिए कुल 3451 पदों पर भर्ती निकाली है. इस पद पर आवेदन 12 दिसंबर, 2025 से शुरू हो गए हैं, जो 13 जनवरी, 2026 को बंद हो जाएंगे. अप्लाई करने के लिए डीएड या बीएड की डिग्री या फिर एक साल का स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने पंप ऑपरेटर समेत कई अन्य पदों पर 3407 भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन 12 दिसंबर, 2025 से शुरू हो गए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2026 है. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार 10वीं पास और संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.