scorecardresearch
 

NEET UG 2022: नीट यूजी MCC काउंसलिंग शुरू, ये हैं देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज

MCC NEET UG AIQ Counselling 2022 : काउंसलिंग ऑल इंडिया कोटा की 15 प्रतिशत सीटों के लिए होगी. उम्‍मीदवारों को उनके नीट स्‍कोर के आधार पर पसंद के कॉलेज/यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलेगा. जो उम्‍मीदवार काउंसलिंग में शामिल होने जा रहे हैं, वे देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्‍ट जरूर चेक कर लें.

Advertisement
X
NEET UG Counselling 2022
NEET UG Counselling 2022

NEET UG Counselling 2022: मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए ऑल इंडिया एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग आज, 11 अक्टूबर से शुरू हो गई है. MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस आज से शुरू हो गया है. जो कैंडिडेट्स  NEET UG 2022 परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए हैं, वे काउंसलिंग के लिए रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्‍ट्रेशन और फीस जमा करने की सुविधा 17 अक्‍टूबर तक उपलब्‍ध रहेगी. च्‍वॉइस फिलिंग और लॉकिंग 14 अक्‍टूबर से शुरू होंगी. कैंडिडेट्स को mcc.nic.in पर जाना होगा और अपने नीट स्‍कोरकार्ड के साथ अपना आवेदन दर्ज करना होगा.

NEET UG Counselling 2022 LIVE Updates: Check Here 

काउंसलिंग ऑल इंडिया कोटा की 15 प्रतिशत सीटों के लिए होगी. उम्‍मीदवारों को उनके नीट स्‍कोर के आधार पर पसंद के कॉलेज/यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलेगा. जो उम्‍मीदवार काउंसलिंग में शामिल होने जा रहे हैं, वे देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्‍ट जरूर चेक कर लें. यह लिस्‍ट India Today सर्वे के आधार पर तय की गई है. 

MCC अंडर ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए कुल 4 राउंड में काउंसलिंग आयोजित करेगा. उम्‍मीदवार राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड में शामिल हो सकेंगे. स्‍टेट काउंसलिंग के लिए रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस 17 अक्‍टूबर से शुरू होगा. जो उम्‍मीदवार प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे स्‍टेट काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे. अन्‍य सभी जानकारियां MCC की वेबसाइट पर मौजूद हैं.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement