scorecardresearch
 

उस्मानिया मेडिकल कॉलेज-हैदराबाद (OMC)

उस्मानिया मेडिकल कॉलेज यह देश का एकमात्र ऐसा कॉलेज है जिसमें हर डिपार्टमेंट के लिए अलग से ट्रेनिंग सुविधा है. कुल मिलाकर इस कॉलेज से कुल नौ हॉस्पिटल जुड़े हैं, इन सभी में जनता का इलाज मुफ्त में किया जाता है.

Advertisement
X
Osmania Medical College Hyderabad
Osmania Medical College Hyderabad

संस्थान का नाम: उस्मानिया मेडिकल कॉलेज (OMC)

संस्थान का विवरण: यह देश का एकमात्र ऐसा कॉलेज है जिसमें हर डिपार्टमेंट के लिए अलग से ट्रेनिंग सुविधा है. कुल मिलाकर इस कॉलेज से कुल नौ हॉस्पिटल जुड़े हैं, इन सभी में जनता का इलाज मुफ्त में किया जाता है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट 25 मेडिकल कॉलेज सर्वे 2014 की लिस्‍ट में उस्‍मानिया मेडिकल कॉलेज को 17वां स्‍थान दिया गया है.

पता: उस्मानिया मेडिकल कॉलेज-हैदराबाद, सुलतान बाज़ार, अपोजिट आर एस ब्रदर्स, कोटी, हैदराबाद-500001
फोन:
040 - 24656992
ईमेल:
Krishna@dr.com
वेबसाइट:
www.osmaniamedicalcollege.com

Advertisement
Advertisement