कॉलेज का नाम: ग्रांट गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज ऐंड सर जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल, मुंबई
कॉलेज का विवरण: 1845 में स्थापित हुआ ग्रांट कॉलेज वेस्टर्न मेडिसिन की पढ़ाई के मामले में भारत और एशिया के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेजों में से एक है. यह साउथ मुंबई में जेजे ग्रुप के चार हॉस्पिटल से जुड़ा है. यह भारत के उन आठ कॉलेजों में भी शामिल है जिसे मेडिकल काउंसिल ऑफ सिंगापुर ने मान्यता दी है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्ट 25 मेडिकल कॉलेज सर्वे 2016 की लिस्ट में इस कॉलेज को 5वां स्थान दिया गया है.
पता: सर जेजे हॉस्पिटल, बायकुला, मुंबई, महाराष्ट्र-400008
फोन: 022-23735555
ईमेल: gmcacad@gmail.com, drmahajanamit@rediffmail.com
वेबसाइट: www.gmcjjh.org