संस्थान का नाम: बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद
संस्थान का विवरण: गुजरात यूनिवर्सिटी से संबद्ध यह कॉलेज मूल रूप से 1871 में अहमदाबाद मेडिकल स्कूल में स्थापित किया गया था. अब इसमें 250 स्टुडेंट पढ़ते हैं जिन्हें मेडिसिन की 15 ब्रांच और सर्जरी में पांच स्पेशलाइजेशन का विकल्प मिलता है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के टाॅप 25 मेडिकल कॉलेज सर्वे 2014 की लिस्ट में इस कॉलेज को 20वां स्थान दिया गया है.
पता: बीजे मेडिकल कॉलेज, असारवा, अहमदाबाद-380016
फ़ोन: 0179 - 22681024, 22680074
ईमेल: dean.bjmc@hotmail.com
वेबसाइट: www.bjmc.org