बल्लभगढ़ के आदर्शनगर में ये प्रकाश आटा व तेल मिल है. इसी के मालिक पर है गोरखधंधे का आरोप. देखिए जो दाल गरीबों के घर जानी चाहिए थी उसके कट्टे इस मिल में पहुंच गए ताकि ऊंची कीमत पर बेचे जा सकें और ये देखिए वो पॉलीथिन जिनमें ये दाल पैक सरकारी विभाग ने पैक की थी. इन पैकेट को यहां खाली कर दिया गया था. और नए कट्टो में पैक कर दिया गया था.