एम्स में लोग उस समय हैरत में पड़ गए, जब अस्पताल में एक मां ने 2 सिर और 4 पैर वाले एक अनोखे बच्चे को जन्म दिया. मेडिकल भाषा में इसे कंजाइम ट्विन्स कहा जाता है.दो बच्चे आपस में जुड़े हुए पैदा हुए. एम्स के डॉक्टरों नें बड़ी मुश्किल से इस बच्चे की डिलीवरी सर्जरी के द्वारा की. खास बात यह है कि बच्चे का शरीर दो है, लेकिन दिल एक ही धड़क रहा था. करीब 40-42 घंटे तक जिंदा रहने के बाद शिशु की मौत हो गई.