फांसी के फंदे को कानूनी दांव पेंच में उलझाने की कोशिश हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने तय कर दिया है कि निर्भया के गुनहगारों की जिंदगी का सफर फांसी के तख्ते पर ही खत्म होगा. लेकिन इस सफर को लंबा खींचने के लिए दोषियों की तरफ से याचिका पर याचिका डाली जा रही है. अदालत में तारीख पर तारीख का सिलसिला चल रहा है. लेकिन निर्भया केस की हर तारीख बेहद अहम है, क्योंकि हरेक तारीख पर इस मामले के गुनहगार फांसी के तख्ते के एक कदम और नजदीक पहुंच रहे है. देखिए इस खबर का पोस्टमॉर्टम.