scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना के डबल अटैक से वैज्ञान‍िकों ने चेताया, मानसून में आएगी वायरस की दूसरी लहर

कोरोना के डबल अटैक से वैज्ञान‍िकों ने चेताया, मानसून में आएगी वायरस की दूसरी लहर

वैज्ञानिकों ने हिंदुस्तान में आने वाले मानसून को लेकर बेहद डराने वाला दावा किया है. ऐसा माना जा रहा है कि हिंदुस्तान ने कोरोना का कहर अबतक तो सिर्फ ट्रेलर दिखा रहा था, लेकिन अगर मानसून की तैयारी नहीं की गई तो इस कहर की पूरी पिक्चर जुलाई-अगस्त में देखने को मिल सकती है. मानसून के दौरान ये खतरा इतना बड़ा हो सकता है. जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. लेकिन सवाल ये आखिर मानसूम में कोरोना का ये वायरस ऐसा करने क्या वाला है?

Advertisement
Advertisement