scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: कोरोना के इलाज के लिए ट्रायल की मंजूरी मिली, क्या भारत मारेगा बाजी?

खबरदार: कोरोना के इलाज के लिए ट्रायल की मंजूरी मिली, क्या भारत मारेगा बाजी?

कोरोना से जंग में अमेरिका के वैज्ञानिकों ने रेमडेसिविर नामक दवा के बड़े असर का दावा किया था. इसके बाद ट्रंप ने अमेरिका को बचाने के लिए इस दवा पर दांव खेला और अब जापान ने भी इस दवा को मंजूरी दे दी है. भारत में भी दो दवाओं के ट्रायल की मंज़ूरी सीएसआईआर को मिल गई है. और साथ में आयुर्वेद की 4 औषधियां भी अब ट्रायल मोड पर जा रही हैं. इनमें पहली दवा है फेविपिराविर और दूसरी दवा है फाइटो-फार्मास्यूटिकल. खबरदार में देखिए कोरोना के इलाज में जिस दवा पर पूरी दुनिया की उम्मीदें टिकी हैं.

Advertisement
Advertisement