scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना के डर से शवोंं को कोई छूने नहींं तैयार, ऐसे में ये संस्था पहुंचा रही शमशान

कोरोना के डर से शवोंं को कोई छूने नहींं तैयार, ऐसे में ये संस्था पहुंचा रही शमशान

कोरोना वायरस से हुई लोगों की मौत के बाद उनकी बॉडी के पास जाने और हाथ लगाने से परिवार वाले भी ख़ौफ़ खा रहे हैं. वहीं ये एनजीओ लाशों को श्मशान घाट और कब्रिस्तान पहुंचाने का काम कर रहा है. एनजीओ शहीद भगत सिंह सेवा दल अब तक 25 शवों को अंतिम संस्कार के लिए शमशान और कब्रिस्तान तक पहुंचाया है. ये एनजीओ न सिर्फ शवों को ही पहुंचाने में मदद कर रही है. बल्कि 100 से उपर कोरोना मरीजों को भी अस्पताल पहुंचाई है. देखिए आजतक संवाददाता चिराग गोठी की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement