scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: आशिक मिजाज बाबा का वीडियो वायरल, हुए फरार

PCR: आशिक मिजाज बाबा का वीडियो वायरल, हुए फरार

गुरूग्राम के बिलासपुर इलाके में स्थित एक आश्रम के महंत पर महिलाओं का शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं. पिछले दिनों आरोपी बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें बाबा कई महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहा था. इस वीडियो के सामने आने के बाद गांव के लोगों ने आरोपी बाबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस थाने का घेराव किया. गांव वालों ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने रविवार तक कार्रवाई नहीं की तो इस मसले पर महापंचायत बुलाई जाएगी. देखिए पीसीआर.

A mahant from has been alleged for molestation of women in Bilaspur of Gurugram. A video has gone viral on social media of mahant in objectionable condition with few ladies. The villagers are now demanding action against the alleged mahant and sieged the local police station. Watch PCR.

Advertisement
Advertisement