दो गोली लगने के बाद ही उसकी मौत हो चुकी थी लेकिन फिर भी कार में सवार होकर आए बदमाश उस पर गोलियां बरसाते रहे. एक के बाद एक उसके जिस्म में कई गोलियां उतारी गईं. उसकी एक वजह तो उसकी मौत पर मोहर लगाना था और दूसरी वजह थी लोगों के दिल में खौफ भरना.