इजरायल-हमास युद्ध के बीच लेबनान भी कूद पड़ा, इसके बाद इजरायल और लेबनान में भी जंग छिड़ गई. लेबनान क्षेत्रफल के मामले में इजरायल से आधा है. इजरायल 20,770 वर्ग km में फैला है, जबकि लेबनान का इलाका 10,400 वर्ग km का है. ऐसे में जानिए दोनों देशों के पास कितनी है ताकत?