भारतीय नौसेना ने मिग-29K लड़ाकू विमानों पर इज़रायल की रैम्पेज सुपरसोनिक मिसाइल और लेज़र गाइडेड बम सिस्टम इंटीग्रेट किया है. इस इंटीग्रेशन में डेढ़ से दो साल लगे, जिसमें मिसाइल लॉन्चर पहली बार पूरी तरह भारत में बनाया गया और INS विक्रांत पर भी टेस्ट किया गया. कैप्टन अमित बेहरा के अनुसार, 'ये इंडिया का सबसे पहला लॉन्चर है, जो पूरी तरह इंडिया में बना है'.