इन दिनों कलयुगी संतों और बाबाओं का समय खराब चल रहा है. उनके काले कारनामें उनकी मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. जब जब वे परेशानियों से बाहर आने की कोशिश करते हैं. उनकी किस्मत धोखा दे जाती है. क्या है इन दिनों इन स्वंयभू संतों का हाल, हमारी क्राइम टीम ने यही बताने की कोशिश की है, इस सुरीले वीडियो के माध्यम से... इस वीडियो को ज़रा गौर से देखिए और जानिए बाबाओं का हाल.