scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक के पास Deepika Padukone का कबूलनामा, ड्रग्स चैट को बता द‍िया 'कोड लैंग्वेंज'

आजतक के पास Deepika Padukone का कबूलनामा, ड्रग्स चैट को बता द‍िया 'कोड लैंग्वेंज'

दीपिका पादुकोण की एनसीबी के साथ हुई बातचीत को लेकर कई खुलासे हुए हैं. पिछले कई दिनों से दीपिका की ड्रग्स चैट के सवाल का जवाब पूरा देश जानना चाहता है. एनसीबी को भी इसी सवाल का जवाब चाहिए. क्योंकि एनसीबी इस जवाब के आधार पर ही दीपिका को घेर सकती थी. शनिवार को जब दीपिका एनसीबी के दफ्तर में हाज़िर हुई तो एनसीबी ने ठीक उसी लहजे में दीपिका से ये सवाल पूछ लिया. जो उन्होंने 2017 के ड्रग्स चैट में लिखा था. दीपिका से जब पूछा गया कि माल क्या है? तो उन्होंने कहा कि माल वो नहीं है जो आप लोग समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम माल सिगरेट को कहते हैं. माल सिगरेट का हमारा कोड वर्ड है. देखें क्या बोलीं दीपिका जब उनसे पूछा गया कि हैश क्या है?

AajTak has acessed the confession of Deepika Padukone. In this confession, Deepika Padukone said that maal is the code word for cigarette. She said that hash is the code word for thin ciggarette, whereas weed is a code word for thick ciggarettes. Watch the video.

Advertisement
Advertisement