कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से इंसानियत को झकझोरनेवाली कहानी सामने आई. यहां कोरोना से जान गंवानेवाले एक नहीं बल्कि दो-दो लाशों को साल भर से भी ज़्यादा वक़्त से अंतिम संस्कार ही नसीब नहीं हुआ. घरवाले कोरोना से मारे गए इन अपनों की मौत के बाद उनके आख़िरी दर्शन तक को तरस गए और सरकारी अफ़सरों ने उन्हें ये बता कर टरका दिया कि महामारी के इस दौर में उनकी ये मांग पूरी करना भी अब मुमकिन नहीं है. उनके अपनों की इन लाशों का अंतिम संस्कार सरकार की ओर से ही कर दिया जाएगा. लेकिन हुआ ठीक उल्टा, अंतिम संस्कार तो दूर, साल भर से ज़्यादा समय से किसी ने मॉर्चरी के फ्रीज़र में पड़ी इन लाशों को फ्रीज़र का दरवाज़ा खोल कर देखने की भी ज़रूरत नहीं समझी और अब जब इन लाशों की ओर ध्यान गया तो उनकी ओर देखना भी मुमकिन नहीं था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
For nearly after a year, two dead bodies of covid victims were found inside the mortuary freezer. The incident has been reported from Bangalore. Watch the video for more information.