देश में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर आशंकाएं बढती जा रही हैं. कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर देशभर में अलर्ट जारी किया जा चुका है. इस बीच ओमिक्रॉन के 'खतरे वाले' देशों से भारत आने वाले अब तक 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाएं गए हैं. इन सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.अभी ये कहना मुश्किल है कि उनका ओमिक्रोन है या नहीं. केंद्र समेत कई राज्य सरकारों ने गाइडलाइन की है. ओमिक्रॉन के 'खतरे वाली' लिस्ट में भारत ने अब 14 देशों को शुमार किया है. इन देशों से आने वाले मुसाफिरों के लिए अलग गाइडलाएंस हैं. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.