उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोर्ट परिसर को एक वारदात ने शर्मसार कर दिया. जहां दूसरों को न्याय दिलाने वाले एक वकील के चेंबर में एक महिला के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया. बलात्कार करने वाला कोई और नहीं बल्कि वकील का मुंशी था.
लखनऊ के सआदतगंज थाना इलाके में रहने वाली 37 वर्षीय आशा नामक महिला एक वकील के कहने पर एक सरकारी योजना का फार्म भरने के लिए दोपहर के वक्त कचहरी में आई थी. उस योजना के तहत महिला को पांच सौ रुपये मिलने थे. जिससे उसे एक सिलाई मशीन खरीदनी थी. महिला वकील के चेंबर में पहुंची तो वकील ने अपने मुंशी से कहा कि वह महिला का फार्म भर दे.
आरोप है कि मुंशी को निर्देश देकर वकील कोर्ट में चला गया. मुंशी महिला को चेंबर के अंदर ले गया और वहां महिला का फार्म भरने के बहाने उसके साथ बलात्कार किया. इस दौरान जब महिला ने मदद के लिए चिल्लाने की कोशिश की तो मुंशी ने उसका मुंह बंद कर दिया. बाद में उसने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी.
पीड़िता आरोपी के चंगुल से छूटकर सीधे पुलिस के पास पहुंच गई. जब पुलिस मौके पर आई तो आरोपी फरार हो चुका था. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद महिला का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया.
वजीरगंज थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर महंत यादव ने बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.