scorecardresearch
 

दिल्ली में महिला पत्रकार पर फायरिंग, कार के शीशे पर अंडे फेंक रोकने की कोशिश

मिताली चंदोला नाम की महिला पत्रकार नोएडा में एक मीडिया चैनल में काम करती हैं. रविवार रात 12.30 बजे अशोक नगर में उनकी कार पर हमला किया गया.

Advertisement
X
महिला पत्रकार मिताली चंदोला (फोटो-फेसबुक से)
महिला पत्रकार मिताली चंदोला (फोटो-फेसबुक से)

पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके में रविवार रात कुछ नकाबपोश अपराधियों ने एक महिला पत्रकार पर जानलेवा हमला किया. महिला रात 12.30 बजे अपने घर लौट रही थीं, इसी बीच उनकी कार पर फायरिंग की गई और कुछ कच्चे अंडे भी फेंके गए. महिला पत्रकार नोएडा में एक मीडिया चैनल में काम करती हैं. पुलिस के मुताबिक हमला पारिवारिक रंजिश के चलते हो सकता है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, महिला पत्रकार मिताली चंदोला नोएडा में एक न्यूज चैनल में काम करती हैं. रविवार रात लगभग 12.30 बजे अशोक नगर में वे अपनी ह्यून्डै आई20 कार ड्राइव कर घर जा रही थीं. इसी दौरान उनपर हमला किया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक मारुति स्वीफ्ट कार ने उनकी गाड़ी को अचानक ओवरटेक किया और दो गोलियां बरसाईं. उनकी कार के शीशे पर कच्चे अंडे भी फेंके गए.

Advertisement

महिला ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा, 'दो नकाबपोश बदमाशों ने पहले मेरी गाड़ी पर अंडे फेंके. इतना कुछ के बावजूद मैं नहीं रुकी तो मेरे ऊपर दो फायरिंग की गई.' घटना रविवार रात 12.30 बजे धर्मशीला नारायण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नजदीक हुई. घटना के बारे में पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने कहा, 'उन्हें (महिला पत्रकार) बांह में गोली लगी है लेकिन वे खतरे से बाहर हैं. पहली नजर में यह घटना पारिवारिक रंजिश से जुड़ी हुई जान पड़ती है.'

Advertisement
Advertisement