मुंबई के मीरा रोड पर माही गिल स्टारर फिल्म फिक्सर की शूटिंग चल रही थी. इस दौरान शूटिंग कर रहे क्रू पर शराबी गुंडों ने हमला कर दिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो को तिग्मांशु धूलिया ने ट्विटर पर शेयर किया था. उनके ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने एक्शन लेते हुए शिकायत थाणे रूरल पुलिस स्टेशन को फॉरवर्ड कर दी. इस मामले की जांच में थाणे पुलिस ने 7 लोगों की गिरफ्तारी की है.
न्यूज एजेंसी एनआई के ट्वीट के मुताबिक फिल्म फिक्सर की शूटिंग के दौरान काम करने वालों पर हुए हमले में 7 लोग को हिरासत में लिए गए हैं. इस मामले में फिल्म की पूरी टीम गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेगी.
Thane: Police has arrested seven people in connection with the incident where cast and crew of an under production web series 'Fixerr' featuring actor Mahie Gill, were allegedly attacked by goons yesterday. Cast & crew of 'Fixerr' to meet Maharashtra CM today. (file pic) pic.twitter.com/z6p24M7dPx
— ANI (@ANI) June 20, 2019
बता दें कि तिग्मांशु धूलिया ने वीडियो साझा करते हुए लिखा था, "मीरा रोड में उस वक्त मैं वहां मौजूद था जब फिक्सर के सेट पर शराबी गुंडों ने यूनिट पर हमला किया. कैमरामैन संतोष थुडियाल को 6 टांके आए हैं. यह बहुत घटिया है." वीडियो में एक शख्स जो कि अपना नाम साकेत साहनी बता रहा है उसने पूरे मामले को विस्तार से बताया है. साकेत बताते हैं कि वह पोरबंदर रोड पर एक फैक्ट्री में शूट कर रहे थे जब उन पर हमला हुआ.
वीडियो साकेत साहनी नाम का एक शख्स और एक्ट्रेस माही गिल अपनी बात रखती नजर आ रही हैं. साकेत ने बताया, "हमने वैलिड परमिशन ली है और लोकेशन मैनेजर को पैसे दिए थे. सुबह 7 बजे से हम लोकेशन पर शूट कर रहे थे और शाम 4 बजे कुछ लोग हाथों में छड़ी-लाठी-सरिया लेकर आ गए जिन्होंने शराब भी पी रखी थी. उन्होंने हमारे आर्टिस्ट और हमारे यूनिट में क्रू को बहुत मारा है." साकेत ने वीडियो में बताया कि हमलावरों ने कहा कि लोकेशन उनकी है और बिना उनकी इजाजत के शूटिंग नहीं हो सकती है.
टीम ने पुलिस पर लगाए लापरवाही के गंभीर आरोप
वीडियो में साकेत ने कहा कि वहां पर बातचीत की कोई गुंजाइश ही नहीं बची थी. उन्होंने महिलाओं से दुर्व्यवहार किया और हमारे डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी और निर्देशक से मारपीट की. वीडियो में साकेत पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते नजर आए. साकेत ने कहा- पुलिस की पैट्रोल कार जब वहां पर आई तो उन्होंने कहा कि हम कंपाउंड के अंदर आते हैं. इसके बाद उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. साकेत ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने क्रू को उसका सामान भी नहीं लेने दिया और कहा कि आप कोर्ट में आइए और कोर्ट में आकर पंचनामा करके सामान लेकर जाइए.
वीडियो में दिख रही एक्ट्रेस माही गिल ने आरोप लगाया कि पुलिस भी इस मामले में मिली हुई है और पुलिस ने खुद गुंडों से कास्ट और क्रू को पीटने के लिए कहा. एक्ट्रेस ने कहा कि पुलिस सबसे बड़ी गुंडा है. क्रू ने पुलिस पर पैसे लेने का आरोप लगाया.
मुंबई पुलिस ने किया था ये ट्वीट
वहीं ट्विटर पर मामले की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस ने रिप्लाई किया और कहा था, "हमने आपकी शिकायत थाणे रूरल पुलिस स्टेशन को फॉरवर्ड कर दी है. वे आपकी बेहतर मदद कर पाएंगे. आप उनसे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं."