उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में कुछ बदमाशों ने एक काॅलेज के प्रधानाचार्य को गोली मार दी और उनकी बाइक लूटकर फरार हो गये. इस वारदात से छात्र भड़क गए और उन्होंने इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी की.
मामला जिले के दीदारगंज थानाक्षेत्र के महुआरा गांव का है. पुष्पनगर स्थित शंकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव प्रताप मिश्र अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर डीह कैथोली गांव जा रहे थे. तभी रास्ते में महुआरा गांव में तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और उनकी बाइक लेकर फरार हो गए.
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया प्रधानाचार्य को गोली लगने की खबर फैलते ही कालेज के छात्र आक्रोशित हो गए. उन्होंने कई जगह तोड़फोड़ की. पुलिस की गाडियों में आग लगा दी. पथराव किया. पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
हालात को काबू करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बुलाया गया. एसपी ने बताया कि घायल प्रधानाचार्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अभी इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.