scorecardresearch
 

एक साथ दो दुकान में करोड़ों की चोरी, चोर उठा ले गए डीवीआर

दोनों चोरी मिला कर करीब दो करोड़ रुपयों के माल पर चोरों ने हाथ साफ किया. हद तो तब हो गई जब दोनों दुकानों के मालिकों को पता लगा कि चोरों ने ना सिर्फ सारे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए बल्कि जाते-जाते अपने साथ दोनों जगहों के डीवीआर भी ले गए.

Advertisement
X
चोरी के बाद खाली दुकान
चोरी के बाद खाली दुकान

दिल्ली के चोर कितने शातिर हो गए हैं इसका पता दिल्ली के पॉश इलाके साउथ पटेल नगर की इस वारदात से साफ हो जाएगा. यहां पर चोरों के एक गैंग ने सिगरेट के एक गोदाम को पूरा साफ कर दिया और साथ में बने इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम को भी खाली कर दिया.

दोनों चोरी मिला कर करीब दो करोड़ रुपयों के माल पर चोरों ने हाथ साफ किया. हद तो तब हो गई जब दोनों दुकानों के मालिकों को पता लगा कि चोरों ने ना सिर्फ सारे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए बल्कि जाते-जाते अपने साथ दोनों जगहों के डीवीआर भी ले गए. जानकारी के मुताबिक चोरों ने सिगरेट के गोदाम से 71 लाख के सिगरेट और 6 लाख कैश उड़ाया जबकि इल्केट्रॉनिक्स के शोरूम से 85 लाख का सामान गायब कर दिया.

Advertisement

सिगरेट के गोदाम के मालिक विकास बजाज का कहना है कि अभी तीन दिन पहले ही उन्होंने गोदाम में माल भरवाया था, और सब चोरी हो गया. सवाल ये है कि इतनी बड़ी चोरी के लिए चोर अपने साथ टैम्पो लेकर आए होंगे, उन्हें चोरी के सामान से भरा होगा, उसके बावजूद पुलिस को भनक नहीं लगी. यही वजह है कि व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ बेहद गुस्सा भरा हुआ है.

व्यापारियों के मुताबिक, पुलिस रात के वक्त सिर्फ नाम का गश्त करती है, अगर पुलिस सच में रात के वक्त चौकन्नी रहती तो ये चोरियां ना होतीं. ये इलाका रंजीत नगर पुलिस स्टेशन में आता है. सुबह जब व्यापारियों को चोरी का पता लगा तो सबने पुलिस को फोन किया. रंजीत नगर पुलिस ने दोनो मामलों में अलग-अलग केस दर्ज किया है, और जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement