उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं.
यह हादसा इटावा के बिरारी गांव में हुआ. बीती रात पांच लोग एक तेरहवीं संस्कार में शामिल होकर दो मोटरसाइकिलों से वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में बकेवर थाना क्षेत्र के बिरारी गांव में वे किसी परिचित के मिल जाने पर सड़क किनारे रुक गए. और उस व्यक्ति से बात करने लगे.
पुलिस के मुताबिक तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन सभी को कुचल दिया. जिसकी वजह से मौके पर ही 22 वर्षीय बबलू, उसकी 26 वर्षीय बहन नीतू, छह वर्षीय भांजा छोटू, 26 वर्षीय सीकू और तीस साल के सत्यनारायण की दर्दनाक मौत हो गई.
पुलिस ने मौके पर जाकर शव कब्जे में ले लिए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.